राजीव भनोट। ऊना
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने ऊना में अधिकारियों के साथ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की। बैठक में अनुराग ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से केंद्र सरकार द्वारा पोषित योजनाओं की फीडबैक ली।
इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों की खूब क्लास भी लगाई। अनुराग ने पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के निर्माण में हो रही देरी को लेकर नोडल अधिकारी को जमकर लताड़ लगाई।
अनुराग ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पुलवामा हमले में पाकिस्तान के मंत्री द्वारा संसद में पाकिस्तान का हाथ होने की बात स्वीकार करने के बाद सोनिया और राहुल गांधी पर पाकिस्तान और चीन की भाषा बोलने और कांग्रेस की तमाम सरकारों पर चीन और पाक परस्ती करने के आरोप जड़े। अनुराग ने कृषि बिल के विरोध को लेकर पंजाब की अमरेंद्र सरकार को भी घेरा।