शिव फिलिंग स्टेशन के मालिक मनसाराम के साथ हुई वारदात
हिमाचल दस्तक, शहनाज। सोलन
अर्की उपमंडल के तहत आने वाले पलानिया में एक पेट्रोल पंप मालिक से अज्ञात व्यक्ति पांच लाख रुपए छीन कर भाग गया। हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों ने अज्ञात व्यक्ति को आसपास के क्षेत्रों में खोजा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को करीब 7:30 बजे शिव फिलिंग स्टेशन का मालिक मनसा राम वर्मा पैसों से भरा बैग लेकर घर की तरफ रवाना हुआ। फिलिंग स्टेशन से मनसा राम का घर करीब 300 मीटर की दूरी पर बताया जा रहा है।
रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मनसा राम को धक्का दिया, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया। आरोपी व्यक्ति ने मनसा के हाथ से बैग छीना और मौके से फरार हो गया। मनसाराम ने इसके बाद काफी शोर मचाया और सहायता मांगने लगा। मनसा राम की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और आरोपी व्यक्ति की तलाश आसपास के क्षेत्र में करने लगे। अंधेरा होने की वजह से आरोपी भागने में कामयाब रहा।
बताया जा रहा है कि हो सकता है आरोपी व्यक्ति आसपास का हो। आरोपी को यह पता था कि मनसाराम देर शाम पैसे लेकर पेट्रोल पंप से घर जाता है। इसलिए वह पहले से ही रास्ते में ऐसे स्थान पर मौजूद था, जहां पर अंधेरा था और वह आसानी से वहां से फरार भी हो गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए आसपास के क्षेत्रों में तलाश की जा रही है। डिएसपी दाड़लाघाट पूर्ण ठकराल का कहना है कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।
Discussion about this post