हरीश गौतम। सुन्नी
सतलुज नदी पर बने सुन्नी-थली पुल पर मंगलवार को किसी अज्ञात की चप्पलें पड़ी हुई मिली हैं। स्थानीय लोगों ने पुल [पर जब ये चप्पलें पड़ी देखी तो पुलिस को सूचित किया, राहगीरों से पूछताछ पर पता चला कि यही चप्पलें सोमवार रात 10 बजे के करीब भी पड़ी हुई थीं। इससे पुलिस आशंका जता रही है कि रात में ही कोई नदी में कूदा हो।
एसएचओ जयदेव शर्मा ने बताया कि अभी तक आसपास के क्षेत्र से किसी की गुमशुदगी की खबर नहीं आई है। उन्होंने बताया है कि चप्पलों का साइज 10 नंबर है यदि किसी को इस विषय में कोई जानकारी हो तो वह पुलिस से संपर्क कर सहयोग करें। गौर हो, इससे पहले पिछले सप्ताह भी एक महिला के इस पुल से कूद कर आत्महत्या का मामला सामने आया था। पुल के आसपास रहने वाले तथा क्षेत्र के समाजसेेवियों ने प्रशासन और संबंधित विभाग से पुल पर ऊंची सुरक्षा जालियाँ लगाने की अपील की है उनका कहना है कि इससे पहले तत्तापानी पुल पर भी नदी में कूदने की घटनाएं होती रहती थी मगर जब से वहां पर सुरक्षा जालियां लगाई गईं है उस के बाद कोई भी ऐसी घटना तत्तापानी पुल पर नहीं हुई है। इस पुल पर भी जाली लगने के बाद इस प्रकार की घटनाओं में कमी आएगी।