हिमाचल दस्तक। नाहन
नाहन विकास खंड ग्राम पंचायत देवनी में पड़ोसियों द्वारा एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला देवनी पंचायत की उपप्रधान है। महिला ने इस संदर्भ में कालाअंब पुलिस थाना में पांच लोगों के खिलाफ उससे मारपीट करने पर शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत देवनी की उपप्रधान शबनम के साथ उसके पड़ोसियों ने जमकर मारपीट की। पीड़िता को घर से बाहर खींचकर जमीन पर गिराकर पिटाई की गई। गांव के अन्य लोगों ने बीच बचाव कर उसे छुड़वाया, मगर तब तक शबनम बुरी तरह घायल हो चुकी थी। इसके बाद महिला को घायलावस्था में डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन लाया गया।
बता दें कि ग्राम पंचायत देवनी की उपप्रधान शबनम के साथ किसी पुराने विवाद के चलते उसके पड़ोसियों ने बुरी तरह से मारपीट की। पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।