हिमाचल दस्तक ब्यूरो। सुंदरनगर
उत्तर प्रदेश के वृंदावन थाना के उप निरीक्षक राम भूल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने सुंदरनगर की ग्राम पंचायत कलौहड़ के गांव धनेश्वरी में दो युवतियों के घर धोखाधड़ी मामले में दस्तक दी। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सुंदरनगर के धनेश्वरी गांंव की दोनों युवतियों के खिलाफ वृंदावन के एक युवक ने केस दर्ज करवाया है। आरोप है कि उक्त युवतियों ने ऑनलाइन चैटिंग के माध्यम से उसे फंसाकर शादी रचाने के बाद लाखों रुपए और गहने लूटे हैं। इसके उपरांत दोनों युवतियां अपने घर सुंदरनगर आ गईं और होम क्वारंटीन हैं।
सुंदरनगर के डीएसपी गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि धोखाधड़ी मामले में उत्तर प्रदेश के वृदांवन थाने की पुलिस ने सुंदरनगर के धनेश्वरी गांव में दबिश दी थी।