राजेश कुमार। धर्मशाला
नेता प्रतिपक्ष जिस पार्टी से संबंध रखते हैं, वह पार्टी आज देशभर में कहीं नजर नहीं आ रही है। वह पहले अपने घर को ठीक कर लें। आलम यह है कि कांग्रेस नेता जिले में मीटिंग तो करते हैं, लेकिन जब नेता प्रतिपक्ष आते हैं तो उनकी मीटिंग में कोई हाजिर नहीं होता है। नेता प्रतिपक्ष विधानसभा में जो भी सवाल पूछना चाहें, उनका स्वागत है।
यह बात शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मंगलवार को धर्मशाला ब्वॉयज स्कूल में बन रहे स्मार्ट क्लास रूम का निरीक्षण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में कही।
प्रकृति ने धर्मशाला व शिमला को पहले ही स्मार्ट बनाया
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट तेजी से काम करे, जिससे समय सीमा में प्रोजेक्ट बन सकें। प्रकृति ने धर्मशाला व शिमला को स्मार्ट सिटी बनाया है।
धर्मशाला ब्वॉयज सीनियर सेकंडरी स्कूल को स्मार्ट स्कूल के रूप में लिया गया है, जिसके लिए 2 करोड़ रुपये से अधिक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत दिया गया है। इसमें स्मार्ट तकनीक से बच्चों की पढ़ाई और खेलकूद की भी आधुनिक व्यवस्था होगी।