हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
प्रदेश के स्कूलों में दिए जाने वाले सरकारी अवकाश में प्रदेश सरकार बदलाव कर सकती है। जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति के शिक्षकों की ओर से छूट्टियों के कैलेंडर में बदलाव की मांग की गई है। कठिन विकट भोगौलिक परिस्थितियों को देखते हुए लाहौल-स्पीति में भी शैक्षणिक सत्र 2021-22 से ग्रीष्मकालीन अवकाश की जगह शीतकालीन अवकाश देने की मांग की गई है।
जिले के शिक्षकों ने इस मांग को तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय के समक्ष रखा था। मंत्री के कार्यालय से इस संबंध में शिक्षा निदेशालय को पत्र भेजा गया है। राज्य के स्कूलों में साल में 52 दिनों की छुट्टियां होती हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 1 से 4 अप्रैल तक छुट्टियां होती हैं। इसके अलावा मानसून ब्रेक 26 जून से 2 अगस्त तक 38 दिनों का अवकाश होता है। फेस्टिवल ब्रेक दिवाली के समय 4 दिनों की होती है। विंटर ब्रेक 26 से 31 दिंसबर तक होती है।
किन्नौर, पांगी और भरमौर में ये है वेकेशन शेड्यूल
किन्नौर, पांगी और भरमौर जनजातीय क्षेत्रों के स्कूलों में विंटर ब्रेक 1 जनवरी से 15 फरवरी तक होती है। इसी तरह मानसून ब्रेक 22 जुलाई से 27 जुलाई तक होती है। प्रदेश के अन्य शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में मानसून ब्रेक 22 से 27 जुलाई, फेस्टिवल ब्रेक 4 दिन की होती है। इसी तरह विंटर ब्रेक 1 से 11 फरवरी तक होती है।
समर की जगह विंटर वेकेशन की मांग
शिक्षकों का कहना है कि उन्हें समर वेकेशन की जगह उन्हें विंटर वेकेशन दी जाए। इसका कारण यह है कि इन एरिया में सर्दियों में ज्यादा ठंड रहती है, जिससे स्कूलों में काम करना बेहद मुश्किल है। इस मांगपत्र के बाद अब शिक्षा विभाग ने अब जिलों के शिक्षा उपनिदेशकों, स्कूल प्रवक्ता संघ और डीपीई संघ को पत्र लिखकर उनके सुझाव मांगे हैं। शिक्षा उपनिदेशकों और शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को ये सुझाव 25 फरवरी तक शिक्षा निदेशालय भेजने को कहा है। इसके बाद आने वाले किसी भी सुझाव को स्वीकार नहीं किया जाएगा। सुझावों के बाद शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में इसको लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक होगी। इसमें सभी सुझावों पर मंथन कर इसका प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा।
कुल्लू लाहौल स्पीति जिलों में ऐसे होती हैं छुट्टियां
कुल्लू जिले में मानसून ब्रेक 23 जुलाई से 14 अगस्त तक 23 छुट्टियां होती हैं । दशहरा ब्रेक 10 दिनों की होती है। विंटर ब्रेक 26 दिसंबर से 11 जनवरी तक 17 दिनों की होती है। फेस्टिवल ब्रेक 2 दिनों की होती है। इसी तरह लाहौल-स्पीति जिले में समर ब्रेक 17 जुलाई से 27 अगस्त तक होती है। 42 दिनों तक यह छुट्टियां होती हैं। दशहरा ब्रेक 10 दिन की होती है।