नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा शुरू किए जाने को वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए नवरात्रि की भेंट बताया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को बृहस्पतिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए यह बड़ी भेंट है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, जम्मू के भाई-बहनों के साथ ही मां वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए नवरात्रि की एक भेंट। नई दिल्ली से मां वैष्णो देवी, कटरा तक जाने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस संपर्क बेहतर करने के साथ ही आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी।
ADVERTISEMENT
Discussion about this post