हिमाचल दस्तक, विजय शर्मा। सुंदरनगर
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला सुंदरनगर में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर में शैक्षणिक सत्र के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा छात्रों को जागरुक करने के उद्देश्य से नवीनतम जानकारियां दी जा रही हैं। तीसरे दिवस के शैक्षणिक सत्र में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी कुलदीप गुलेरिया द्वारा प्रदेश की लोक कल्याणकारी योजनाओं, नशा निवारण और लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन पर अपने विचार व्यक्त किए।
गुलेरिया ने कहा कि नशे के सेवन से लाखो करोड़ो अनमोल जीवन तबाह हो रहे हैं। इस तबाही से युवाओं को बचाने के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। ताकि इस बुराई को जड़ से समाप्त किया जा सके। उन्होंने छात्रों का आहवान किया कि नशीले पदार्थो के सेवन से स्वयं को दूर रखें व अपने साथियों को भी इस बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।
लोक संस्कृति के सरंक्षण व सवंर्धन पर प्रकाश डालते हुए कुलदीप गुलेरिया ने कहा कि मंडी जिला के लोक नृत्य लुडडी को राष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष पहचान प्राप्त है। उन्होंने कहा पाश्चात्य संस्कृति का ग्लैमर व आकर्षण प्रदेश की लोक संस्कृति को प्रभावित कर रहा है जिससे यहां की पारम्पारिक अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर भी प्रभावित हो रही है।
शिविर में स्वयं सेवकों को लोक नृत्य लुडडी, नागरीय नृत्य, गिद्दा, बुढ्डा, चरकटी, लुडडी लुहासडी, तुंगल नाटी, लोक नाटय बांठडा, संस्कार गीतों व लोक गाथाओं का विस्तार से वर्णन करने के साथ-साथ लुडडी और गिद्दा का प्रशिक्षण भी दिया। एनएसएस के स्टेट मास्टर ट्रेनर ललिता कुमारी और कार्यक्रम अधिकारी राज कुमारी ने बताया कि सात दिवसीय शिविर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
गोदीकृत गांव तमडोह में जल स्रोत्रों और रास्तों की सफाई के साथ गांव में स्वच्छता और पर्यावरण का संदेश देने के लिए रैली का आयोजन पाठशाला के प्रांगण का सौंदर्यकरण, केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला सुंदरनगर की भी साफ सफाई की जा रही है। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य मनोज वालिया, स्कूल अधीक्षक इंद्रजीत आनंद, अंग्रेजी प्रवक्ता प्रेम लाल, वरिष्ठ सहायक मान सिंह व भीष्म भी उपस्थित रहे।