कोरोना संकट के बीच हर किसी के मन में यही डर लगा रह रहा है कि कहीं वे कोरोना संक्रमित न हों। लोगों की चिंता का फायदा उठाते हुए जालसाज लोगों के बैंक खाते तक पहुंच बनाने और ठगी के लिए नई तरकीबें खोज रहे हैं। जालसाज लोगों को फ्री कोरोना टेस्ट कराने का झांसा देकर उनके बैंक खातों पर हाथ साफ़ कर रहे हैं। जानिए किस तरह से जालसाज इस काम को अंजाम दे रहे हैं।
जालसाज आपको आपके मोबाइल नंबर पर या तो कोई मैसेज भेजेंगे या आपकी ईमेल आईडी के जरिए आप तक पहुंच बनाएंगे । इन मैसेजेस में ऐसा दावा किया जाएगा कि आपका कोरोना टेस्ट फ्री में किया जाएगा। जैसे ही आप फ्री में कोरोना टेस्ट करवाने के लिए ऑनलाइन आपकी जानकारियां शेयर करेंगे उधर ठगी करने के इंतजार में बैठा शातिर आपके मोबाइल या लैपटॉप को हैक कर लेगा, जिससे आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है। इस संबंध में कई बैंक भी मैसेज के जरिए अपने ग्राहकों को अलर्ट कर रहे हैं।