इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए फीचर्स लाता रहता है। अगर आप भी ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा दोस्तों को वीडियो कॉल पर जोड़ना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है क्योंकि व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए व्हाट्सएप वेब (Whatsapp web) पर फेसबुक मैसेंजर रूम्स फीचर लॉन्च किया है। ये फीचर अभी सिर्फ व्हाट्सएप वेब के लिए लॉन्च हुआ है, इसका इस्तेमाल सिर्फ डेस्कटॉप और लैपटॉप पर ही होगा। स्मार्टफोन पर ये फीचर कब लॉन्च होगा, फिलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस फीचर में यूजर्स एक साथ 50 लोगों को वीडियो कॉल कर सकते हैं। जानें कैसे आप इस फीचर का फायदा ले सकते हैं।
व्हाट्सएप के नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए Whatsapp web का लेटेस्ट वर्जन जरूरी है। इसके पहले Whatsapp ओपन करें और स्क्रीन से सबसे ऊपर बाईं तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक नई विंडो खुलेगी और आप सीधे इस फीचर पे जा सकेंगे। इसके बाद आपको क्रिएट रूम ’ ऑप्शन पर जाएं और कंटिन्यू इन मैसेंजर पर क्लिक करें। इसके बाद आप आसानी से 50 लोगों से वीडियो कॉल पर बात कर पाएंगे।