धीरज चोपड़ा।पांवटा साहिब
पांवटा साहिब उपमंडल के रामपुर भारापुर गांव में पिछले दिनों दो कोरोना पॉजीटिव के मामले सामने आए थे, जिन्हें स्थानीय इस्पात कंपनी में क्वारंटीन सेंटर में ठहराया गया था। इसके बाद प्रशासन द्वारा दोनों व्यक्तियों को तुरंत त्रिलोकपुर कोविड-19 केयर सेंटर भेज दिया गया था। एहतियात के तौर पर फैक्टरी के आसपास का एरिया भी सील कर दिया गया था। ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि इन क्वारंटीन सेंटर में बाहर से आई लेबर क्या पूरे नियमों को फॉलो कर रही है। क्या इसका लेखा-जोखा प्रबंधन के पास है?
ग्रामीणों को शक है कि ये व्यक्ति बाहर भी घूमे होंगे और बाजार से भी सामान लेकर आए होंगे। ग्रामीणों आग्रह किया है कि फैक्टरी को कुछ दिन के लिए बंद कर देना चाहिए, ताकि यहां पर जो कोरोना पॉजीटिव के मामले बढ़ रहे हैं, उन पर अंकुश लगाया जा सके।
रामपुर भारापुर की प्रधान किरण बाला ने कहा कि फैक्टरी में दो लोग पॉजीटिव आए हैं। ऐसे में फैक्टरी को एक महीने के लिए बंद करना चाहिए।
डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने बताया कि लोग फैक्टरी बंद करवाने के लिए इक_े हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।