पुलिस में मामला दर्ज, छानबीन जारी, दो अक्तूबर से था घर से गायब
हिमाचल दस्तक, मनोज कुमार। पटड़ीघाट
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत रखोटा में एक अविवाहित युवक (33) का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार विनोद कुमार पुत्र बंशीलाल गांव चहड़ डाकघर खाहन गत दो अक्तूबर से अपने घर से गायब था और उसके परिजन उसे जगह जगह तलाश कर रहे थे। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा था।
गत शाम के समय कुछ गांव की महिलाएं एक गौशाला जो धनीराम पुत्र परमदेव गांव बग्गी की है के निकट अपनी जमीन से घास काट रही थीं और उनको पास की गौशाला से किसी जानवर के सड़े होने की सड़ांध आई और उसके बाद उन्होंने गौशाला के मालिक को सूचना देते हुए बताया कि गौशाला से अत्यधिक बदबू आ रही है। वह आकर अपनी गौशाला को देख ले।
गौशाला के मालिक परमदेव ने बताया कि डेढ़ महीने पहले वह अपने पशुओं को अपने घर के साथ लगती अपनी दूसरी गौशाला में ले गया था और उसके बाद गौशाला में ताला लगाकर उसे बंद कर दिया था। जब धनीराम अपनी गौशाला के पास पहुंचा तो उसे भी अंदर से दुर्गंध आई और गौशाला का दरवाजा खुला हुआ था और थोड़ा सा ही बंद किया गया था। जब उसने अंदर झांक कर देखा तो वह अंदर का मंजर देखकर स्तब्ध रह गया। गौशाला की छत से एक सड़ी गली लाश की बदबू आ रही थी और कोई व्यक्ति फंदे से झूल रहा था। धनीराम ने तत्काल पंचायत प्रधान को घटनास्थल पर बुलाकर सारी घटना से अवगत कराया और उन्होंने भी विनोद कुमार के शव को सड़ी-गली स्थिति में गौशाला की छत से झूलते हुए देखा।
पंचायत प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। लेकिन गौशाला के अंदर भारी बदबू होने के कारण वे भी अंदर नहीं जा सके और अपने उच्चाधिकारियों को घटना बारे सूचना दी और यह निर्णय लिया गया कि मंडी से फोरेंसिक टीम के आने तक शव की यथास्थिति बनाई जाए।
पुलिस ने मृतक विनोद कुमार के परिजनों को भी सूचित किया और वे भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि वे गत दो अक्तूबर से विनोद कुमार को जगह-जगह तलाश कर रहे थे लेकिन वह उन्हें नहीं मिल रहा है और वह अविवाहित था। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने शव मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि विनोद कुमार की मौत के असली कारणों का पता फोरेंसिक जांच के बाद ही चल पाएगा। पुलिस विनोद कुमार की मौत के हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।