एजेंसी।श्रीनगर
पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास मंगलवार को संघर्षविराम का उल्लंघन किया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय ठिकानों की ओर अकारण गोलीबारी की। हालांकि, इसमें अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास दोपहर बाद माछिल और गुगलदारा सेक्टरों में मोर्टार दागकर तथा अन्य हथियारों से गोलीबारी कर अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस हरकत का मुहतोड़ जवाब दिया गया।