हिमाचल दस्तक।सुंदरनगर
मंडी जिला के प्रसिद्ध प्राचीन हटेश्वरी माता मंदिर में हर वर्ष होने वाली माता की जातर और मेला कोरोना की भेंट चढ़ गया है। इस वर्ष तीन दिवसीय मेला, जिसे हाटा री जातर कहते हैं, कोरोना महामारी के कारण नहीं मनाई गई। मंदिर कमेटी के प्रधान नंद लाल ठाकुर ने बताया कि इस दौरान विशेष पूजा की गई।