धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
शिवपुर पंचायत के अकालगढ़ गांव में पानी का अकाल पड़ गया है। दरअसल यहां पर सिंचाई योजना दम तोड़ चुकी है। सात दिन बीत जाने के बावजूद आईपीएच विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इन दिनों धान की रोपाई का काम चल रहा है और ऊपर से प्रचंड गर्मी में ग्रामीणों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा रहा है। गांव की महिला सुरेंद्र कौर ने बताया कि गांव में पेयजल योजना दम तोड़ चुकी है। टैंकर से गांव के लोग पानी मंगवा रहे हैं। गोपाल सिंह ने बताया कि पंचायत द्वारा लगाया गया हैंडपंप शोपिश बनकर रह गया है।
आईपीएस विभाग के अधिशासी अभियंता जगबीर सिंह धीमान ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया है। कनिष्ठ अभियंता को तुरंत सूचित किया जाएगा, ताकि लोगों की समस्या दूर हो सके और हैंडपंप में भी मोटर लगाने का प्रयास किया जाएगा।