हिमाचल दस्तक। शिमला
मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले प्रदेश युवा कांग्रेस ने भाजपा पर सवालों की झड़ी लगाई है। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता निशांत शर्मा ने पूछा है कि हिमाचल में प्रधानमंत्री अपने आठ साल के शासन में आठवीं बार हिमाचल आ रहे हैं। करोड़ों रुपए के कर्ज में डूबी हिमाचल सरकार उनकी आवभगत पर करोड़ों रुपए खर्च चुकी है लेकिन गर्मागर्म स्वागत करवाने के बावजूद उन्होंने हिमाचल में आकर प्रदेश के लिए एक फुटी कौड़ी की घोषणा करना उचित नहीं समझा।
हर बार वह आते हैं, जुमले सुनाते हैं, कभी सेपू बड़ी, कभी कांगड़ी धाम तो कभी चम्बा रूमाल की बात करके हिमाचल के लोगों की तालियां भी खूब बटोरते हैं लेकिन जाती बार हिमाचल की खाली झोली में कुछ डाले बिना ही निकल जाते हैं।
निशांत शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ही कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के ये सभी दौरे उनके मुख्यमंत्री काल में ही हुए हैं लेकिन वह उनसे प्रदेश के लिए एक पाई तक मांगने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। अब हिमाचल में विधानसभा चुनाव आ रहे हैं तो प्रधानमंत्री दोबारा कोई जुमला फैंकने आ रहे हैं लेकिन अब हिमाचल की जनता भाजपा के झांसे में आने वाली नहीं है।