राजेश मंढोत्रा /ठियोग
ठियोग की माहोरी पंचायत के केलो जुब्बड़ गांव में पति पत्नी के बीच हुए आपसी झगड़े में पत्नी की जान चली गई। जानकारी के अनुसार अजीत और सुषमा के बीच झगड़ा मारपीट में बदल गया, गुस्से में पति अजीत बंदूक उठा लाया। इस बीच छीना-झपटी के दौरान बंदूक से गोली चल गई और सुषमा को लग गई। मृतका का पति झगड़ालू किस्म का बताया जा रहा है, इससे पहले उसकी दो पत्नियों की भी संदिग्ध हालत में मौत हुई है। गांव वालों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि घटना के समय दंपति की 13 साल की बेटी पूजा भी घटना के वक्त घर पर ही मौजूद थी। उसकी चीखों को सुन कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीण सुषमा को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी ठियोग कुलविंद्र सिंह राणा के अनुसार आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। आरोपी अजीत को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है।