मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने की फिल्म निर्माता संघ सीईओ से भेंट
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : सूचना एवं जन संपर्क विभाग के प्रधान सचिव संजय कुंडू ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को फिल्म उद्योग का पसंदीदा गंतव्य स्थल बनाने के लिए प्रयासरत है। इससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
कुंडू उनसे प्रदेश की फिल्म नीति के संबंध में बातचीत करने आए भारत के फिल्म निर्माता संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलमीत मक्कड़ से चर्चा कर रहे थे। कुंडू ने कहा कि राज्य सरकार ने जून, 2019 में नई फिल्म नीति बना दी है और इसमें प्रदेश के फिल्म निर्माताओं के लिए उनके आकर्षण रखे गए हैं। उप निदेशक तकनीकी आईपीआर ने हिमाचल की फिल्म पॉलिसी की मुख्य विशेषताओं का ब्यौरा दिया। फिल्म उद्योग से संपर्क स्थापित करने के लिए सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कार्यालय में एक सुविधा केंद्र जल्द ही स्थापित किया जाएगा, जिससे ई-मेल, वेब पेज, सोशल मीडिया द्वारा संपर्क किया जा सकेगा।
मुंबई आकर पीवीआर, आइनोक्स मालिकों से मिलें मुख्यमंत्री
कुलमीत मक्कड़ ने मुख्यमंत्री को बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं तथा सिनेमाघर मालिकों पीवीआर, आईनोक्स इत्यादि से मिलने के लिए मुंबई आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश की फिल्म नीति, फिल्म निर्माताओं के साथ चर्चा कर सिनेमाघर मालिकों को राज्य में आधुनिक सिनेमाघर स्थापित करने के लिए आमंत्रित करें। इसके अलावा फिल्म निर्माता राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए बुलाए जा सकते हैं।