9 से 14 दिसंबर तक चलेगा विधानसभा सत्र
6 बैठकें करने के बाद भी कम रह गई इस साल 5 बैठकें
हिमाचल दस्तक। शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें राज्यपाल को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को कांगड़ा जिले के धर्मशाला में 9 से 14 दिसंबर 2019 तक आयोजित करने की सिफारिश का निर्णय लिया गया। इस सत्र में छह बैठकें होंगी और शनिवार को भी सदन चलेगा। हालांकि इसके बाद भी साल के लिए तय 35 बैठकें नहीं हो पाएंगी और पांच दिन की कमी रहेगी। इसके लिए सरकार को सदन में ही कोंडोनेशन का विधेयक लाना पड़ेगा।
गौरतलब है कि इस साल का बजट सत्र लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के डर से काफी छोटा रहा था। इससे तय बैठकें पूरी नहीं हो पाई थीं। पहले जयराम सरकार की कोशिश थी कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लंबा किया जाए, ताकि ये गैप कवर हो जाए। इसी मकसद से विधानसभा के मानसून सत्र को भी खींचा गया था, लेकिन धर्मशाला में चूंकि ज्यादा दिन रुकने से सरकारी अमले का खर्चा ज्यादा हो जाता है, इसलिए रविवार के बाद सत्र को अगले सप्ताह तक ले जाना मुश्किल था। यही कारण है कि सरकार ने शनिवार को लेते हुए छह दिन सत्र के लिए तय किए हैं। सामान्यतया शनिवार को भी विधानसभा की कार्यवाही नहीं होती।