अशोक ठाकुर। इंदौरा
बिना पास हिमाचल में किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह बात नूरपुर के डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा ने कही। वह शुक्रवार को पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे पर थाना डमटाल में स्थित मोहटली में एक विशेष अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग करने पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने राहगीरों को बिना मास्क और बिना पास के हिमाचल में एंट्री को लेकर जागरूक भी किया। इसके अलावा उन्होंने नूरपुर, इंदौरा तथा डमटाल के तहत पड़ते 19 नाकों का भी दौरा किया।