हिमाचल दस्तक। कुल्लू
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में शुक्रवार को गायनी वार्ड में भर्ती बंजार इलाके की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कुल्लू अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डा. नीनालाल ने बताया कि बंजार इलाके की एक महिला सप्ताह भर से अस्पताल में भर्ती थी। जिसकी कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के गायनी वार्ड में भर्ती अन्य महिलाओं को तेगुबेहड़ अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। जबकि पॉजिटिव आई महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल नेरचौक भेज दिया गया है।
गायनी वार्ड को खाली करवा कर उसे सील किया जा रहा है और उसे सेनिटाइज करवाने की भी प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके साथ गायनी वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सकों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया चली हुई है। डा. नीनालाल ने लोगों से आग्रह किया है कि वह सरकार द्वारा दिशा निर्देशों की पालना गंभीरता से करें।