अनूप शर्मा। बिलासपुर
घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत पडऩे वाली पंचायत के गांव कसारू में एक महिला ने शुक्रवार देर रात आम के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है तथा स्थानीय अस्पताल घुमारवीं में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक महिला के भाई अशोक कुमार गांव जोलपलाखी की शिकायत पर थाना घुमारवीं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। आशोक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी बहन प्रमीला देवी (55) पत्नी रणजीत सिंह गांव कसारू ने आम के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसने कहा कि महिला का पति इसे मारता-पीटता तथा तंग करता था तथा उन्हें पूरा संदेह है कि इसके तंग करने पर उनकी बहन ने आत्महत्या कर ली है।
घुमारवीं थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा छानबीन की जा रही हैं। उधर, घुमारवीं के डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।