राजेश कुमार। धर्मशाला
डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में एक मरीज की मौत हो गई। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि तहसील जवाली के अंतर्गत आते गांव की 62 वर्षीय महिला को बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ के चलते टांडा में दाखिल किया गया था। महिला के कोविड-19 के सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट रविवार सुबह पॉजीटिव आई और दुर्भाग्यवश महिला की मौत हो गई। सीएमओ ने बताया कि उक्त महिला को हाइपरटेंशन की समस्या थी।
रविवार की मौत के बाद जिला में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 14 हो गया है। सीएमओ ने बताया रविवार को 10 नए मामले भी कोरोना पॉजीटिव के सामने आए हैं।
कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों में बनखंडी (देहरा) का 66 वर्षीय बुजुर्ग, जवाली पलोहदा की 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला, देहरा मूहल का 75 वर्षीय बुजुर्ग, देहरा का 56 वर्षीय व्यक्ति, डाडासीबा का 41 वर्षीय व्यक्ति, हिमुडा कॉलोनी पालमपुर का 71 वर्षीय बुजुर्ग, मूहल देहरा का 43 वर्षीय व्यक्ति, कांगड़ा के वार्ड 5 का 62 वर्षीय बुजुर्ग, बगली (कांगड़ा) की 25 वर्षीय युवती और नूरपुर के तुईकर पंजाड़ा की हेल्थ केयर प्रोवाइडर महिला शामिल हैं।