बेटे को स्पेशल पुलिस ऑफिसर पद दिलाने की एवज में मांगे तीस हजार
हिमाचल दस्तक, चंद्र ठाकुर। नाहन
सिरमौर जिला पुलिस में तैनात एक महिला हेड कांस्टेबल को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने वीरवार को नाहन में महिला हेड कांस्टेबल को पकड़ा है। आरोप है कि वह शिकायतकर्ता के बेटे को पुलिस में स्पेशल ऑफिसर का पद दिलाने के लिए 30 हजार रुपये की मांग कर रही थी। ऐसे में विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और महिला हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों दबोच लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार को स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला मुख्यालय नाहन में एचएचसी महिला कर्मी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एचएचसी महिला कर्मी ने शिकायतकर्ता से उसके बेटे को स्पेशल पुलिस ऑफिसर का पद दिलाने की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत पेशकश की थी। इस पर शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी विजिलेंस को दी। विजिलेंस की टीम ने डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन के समीप एचएचसी महिला कर्मी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
पता चला है कि गिरफ्तार महिला पुलिस कर्मी का दिवंगत पति भी इसी विभाग में तैनात था। गौरतलब हो कि एक सप्ताह के दौरान यह दूसरा मामला है। इससे पहले विजिलेंस ने पांवटा साहिब मे टीसीपी विभाग में प्लानिंग अधिकारी के पद पर तैनात एक अधिकारी को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनुराग गर्ग ने बताया कि पुलिस विभाग में एचएचसी के पद पर तैनात महिला कर्मी को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है।