रमेश शर्मा।रामपुर बुशहर
क्षेत्र के गांव कलेडा के ऐरली की ब्रेस्ती देवी रविवार सुबह सेब के तौलिए से घास निकाल रही थी कि भालू ने हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गई। मगर महिला साहस दिखाते हुए भालू के चुंगल से बच निकली और चिखने लगी। इसी बीच आसपास अपने घरों और खेतों में काम कर रहे लोग एकत्रित हुए। तब तक भालू झाडिय़ों में छिप गया। महिला को खनेरी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया। इस मौके पर वार्ड मेंबर रुद्रा कायत, सब इंस्पेक्टर जिया लाल व कांस्टेबल मौके पर उपस्थित रह। वन रेंज ऑफिस बाहली की तरफ से वन रक्षक अरुण शर्मा भी सूचना मिलते ही खनेरी अस्पताल पहुंचे और चार हजार की नकद राशि उपचार के लिए ब्रेस्ती देवी के पुत्र श्रामेश्वर को दी। कुशाल शर्मा, रामेश्वर मेहता, रुद्रा कायत व प्रमोद कायत ने मेडिकल स्टाफ, वन व पुलिस विभाग का समय रहते सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है।