राजेंद्र ठाकुर। स्वारघाट
उपमंडल स्वारघाट के तहत ग्राम पंचायत स्वाहन के गांव डोलरा से 22 वर्षीय महिला (woman) 2 साल के छोटे बच्चे (2 year old child) के साथ 3 जुलाई से लापता (missing) है।
डोलरा निवासी विजय कुमार ने पुलिस थाना स्वारघाट में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उनकी उनकी बेटी निशा देवी अपने ससुराल से अपने मायके उनके पास डोलरा आई थी। 3 जुलाई को अपने 2 साल के बेटे के साथ स्वाहन की तरफ गई थी, जिसे किसी व्यक्ति ने स्वाहन में किसी सफेद रंग की कार में बैठते देखा था। उसके बाद वह न ही अपने ससुराल पहुंची और न ही मायके वापस आई है।
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी जब घर से निकली थी तो उसने हरे रंग के कपड़े पहन रखे थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने सभी जान-पहचान में हर जगह ढूंढने का प्रयास किया है लेकिन निशा देवी व उसके दो वर्षीय बेटे का अभी तक कोई अता-पता नहीं चल पाया है, जिसकी वजह से दोनो ही परिवार परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं।
विजय कुमार ने यह भी बताया कि उनकी बेटी का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं रहता है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कहीं उनकी बेटी शरारती तत्वों के हाथ न लगी हो।
बताते चलें कि निशा देवी एक बार पहले बचपन में भी घर से लापता हुई थी जिसे 5 साल बाद पंजाब के लुधियाना स्थित पिंगला आश्रम से बरामद किया गया था। वह भी तब पता चला था जब आश्रम के संचालकों द्वारा उक्त महिला का आधारकार्ड बनाना चाहा था। तब उसके पता ट्रेस कर उसे उसके घर वालों को सौंपा गया था। उसके बाद परिजनों ने उसकी शादी बड़ी धूमधाम से की थी। विजय कुमार ने पुलिस से आग्रह किया है कि उनकी बेटी को ढूंढने में सहायता की जाए।
पुलिस थाना प्रभारी पुलिस थाना स्वारघाट हरपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि डोलरा गांव से 22 वर्षीय महिला 2 साल के बच्चे के साथ लापता होने की शिकायत मिली है। पुलिस ने महिला व बच्चे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है तथा आसपास के पुलिस थाना व चौकियों को सूचित कर दिया गया है ताकि शीघ्र उक्त महिला व बच्चे का पता चल सके।