शिमला : कहासुनी के बाद पति की चाकू मारकर हत्या करने वाली एक युवती को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि कि घटना मंगलवार को धल्ली पुलिस थाना अंतर्गत चामेची फागला गांव में हुई।
नेपाल के सलयारी गांव के रहने वाले मीना (22) और पवन बहादुर शिमला में कुछ समय से किराए पर रह रहे थे। उनके मकान मालिक नेक राम ने पुलिस को बताया कि पवन की चीख पुकार सुनकर वह तेजी से उसके कमरे में गया जहां उसने देखा कि पवन खून से लथपथ पड़ा था। पुलिस ने बताया कि बाद में डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया।
मकान मालिक के बयान के आधार पर मीना को गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि मीना को चिकित्सकीय परीक्षण के बाद बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।