राजस्थान के भरतपुर में बेटे की ख्वाहिश को लेकर एक तांत्रिक के पास जाना एक महिला को महंगा पड़ गया। पहले से बीमार एक महिला जब तांत्रिक के पास पहुंची तो उसने महिला के शरीर में भूत-प्रेत होने का दावा कर ईलाज करने की बात कही और महिला के शरीर में कील ठोक दी। जब परिजन उसे अस्पताल लेकर गए तो उसकी मौत हो गई। हालांकि, महिला के परिवारने ससुरालियों और तांत्रिक बाबा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उधर, आरोपी बाबा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बाबा का कहना है कि महिला को चोट सीढ़ियों से गिरने के कारण लगी है। महिला की दो बेटियां थीं और वो अगली संतान बेटा चाहती थी। मृतक महिला के हाथ, पैर, सिर सहित शरीर के कई भागों में चोट के निशान पाए गए हैं। इसके अलावा कई जगह लोहे की कीलों के भी छेद हैं।