विनोद ठाकुर।भरमौर
किसान संघर्ष समिति कुठेड जल विद्युत परियोजना ने लामू स्थित एडिट-2 का काम रोका। जिला सचिव सुदेश ठाकुर ने कहा कि पिछले काफी समय से लोगों को कंपनी गुमराह कर रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि उन्हें भूमि अधिग्रहण कानून के तहत जमीन का 4 गुना मुआवजा दिया जाए। साथ में जो भी फलदार पौधे हैं, उनका भी मुआवजा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि जमीन लेने से पहले लोगों को अधिग्रहण के बारे में न तो बताया गया और न ही इसकी जरूरत समझी गई। किसान संघर्ष समिति ने कहा कि यहां पर तब तक कार्य को चलने नहीं देंगे, जब तक उनकी मांगें मानी नहीं जाती हैं।