हैंगर शैड बनाते समय फिसल कर गिरा था मजदूर
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। पांवटा साहिब : पांवटा साहिब में शरद महोत्स्व के दौरान हैंगर शेड बनाते समय करीब 28 फीट उंचाई गिरकर मजबूर बुरी तरह घायल होने बाले मजदूर नवीन नेगी उर्फ़ बोबी की हालत नाजुक बानी हुई है वो ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा है इस वक्त वो वेंटिलेटर पर है।
इस मामले के आइओ अरुण शर्मा पिछले एक हफ्ते से ऋषिकेश एम्स अस्पताल जा रहे है उन्होंने बताया की नवीन की हालत नाजुक है व इस वक्त वो वेंटिलेटर पर हे इस कारण वो ब्यान नहीं दे पा रहा है। उधर इस मामले में ठेकेदार सूरज पाहवा निवासी ऋषिकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है मामले के तुरंत बाद ही सूरज ने सेशन कोर्ट में बेल की अर्जी दाखिल की थी जिसमे कोर्ट ने उसे पुलिस से ही बेल लेने के आदेश दिए थे। बता दे की 9 अक्तूबर को पांवटा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसमे शिकायत कर्ता लखविंद्र सिंह निवासी इंद्रानगर फरीदाबाद हरियाणा ने बताया कि वह ठेकेदार के पास हैंगर शैड लगाने का कार्य करता है। बीती 6 अक्टूबर को ठेकेदार सूरज का फोन आया कि पांवटा साहिब में एक सरकारी कार्यक्रम है और वहां पर हैंगर शैड लगाने हैं।
इस पर यह राहुल, नवीन नेगी, गौरव, काकू, बिट्टू, अजय, मोंटू आदि 9 अक्टूबर को गुरुद्वारा मैदान पहुंचे। यहां पर उन्हें सूरज ठेकेदार का सुपरवाईजर गोल मिला। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हैंड शैड लगाने का कार्य उंचाई की है, इसलिए सुरक्षा बैल्ट की आवश्यकता होगी। सुपरवाइजर ने ठेकेदार से सुरक्षा बैल्ट की मांग की। इस पर ठेकेदार ने उन्हें सुरक्षा बेल्ट उपलब्ध नहीं करवाई और काम का ज्यादा पैसा देने का आश्वासन मजदूरों को दिया।
9 अक्टूबर को सांय चार बजे हैंगर शैड का पैनल पाइप लगाने के लिए नवीन नेगी करीब 28 फुट उंचाई पर काम कर रहा था कि पांव फिसलने से वह गिर गया। इस दौरान उसे पेट, गर्दन व शरीर पर गंभीर चोटें आई। नवीन नेगी को उसके साथी पांवटा अस्पताल ले गए, जहां पर गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में दाखिल करवाया गया। यह हादसा ठेकेदार सजू द्वारा सेफ्टी बेल्ट न देने के कारण हुआ था ।
जिसके बाद पुलिस ने लखविंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर इसमें जांच शुरू कर दी है । मामले में हैड कांस्टबेल अरुण कुमार जांच कर रहे हैं। थाना प्रभारी पांवटा साहिब संजय कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की नवीन की हालत नाजुक हे उन्होंने बताया की सूरज को तप्तीश में शामिल कर लिया हे पुलिस उस से पूछताछ कर रही है।