टेकचंद वर्मा, शिमला
हिमाचल प्रदेश में संचालित ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूलों के प्रशिक्षकों के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। यह वर्कशॉप परिवहन विभाग द्वारा आयोजित करवाई जा रही है। वर्कशॉप में ड्राईविंग स्कूलों को विशेषज्ञों द्वारा ड्राईविंग व सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा।
परिवहन विभाग द्वारा ड्राईविंग स्कूलों के लिए शिमला व कांगडा में वर्कशॉप का आयोजन करवा जा रहा है। शिमला में वर्कशॉप का आयोजन 16 व 17 सितम्बर को आयोजित करवाई जा रही है। जबकि कांगडा में वर्कशॉप का आयोजन इसी माह में चौथें सप्ताह के दौरान आयोजित करवाई जाएगी।
परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित ड्राईविंग स्कूलों के लिए भी वर्कशॉप का आयोजन करवाया जा रहा है। इस वर्कशॉप में ड्राईविंग ट्रैनिग स्कूलों के प्रशिक्षकों सहित संचालकों को ड्राईविंग के आधुनिक तकनीक से अवगत करवाया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा विशेष तौर से विशेषज्ञों को आमत्रित किया जा रहा है। जो वर्कशॉप में ड्राईविंग ट्रैनिग स्कूलों के आधुनिक तकनीक कर टै्रनिग देगें।
इसके अलावा इन वर्कशॉप में ड्राईविंग ट्रैनिग स्कूलों को किस तरह किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। उन पर भी मंथन किया जाएगा ।