चंद्र ठाकुर।नाहन
विश्व मानव रुहानी संस्था ने मेडिकल कॉलेज नाहन में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सामान भेंट किया। इस दौरान विश्व मानव रुहानी कंेद्र नवांशहर की ओर से मेडिकल कॉलेज को पीपीई किट्स, ट्रिपल लेयर मास्क, हैंड सेनेटाइजर, गलव्स व सोडियम हाइपो क्लोराइड आदि की निशुल्क आपूर्ति की गई, ताकि इस महामारी से प्रभावित जरूरतमंदों को समय पर राहत दी जा सके।
इस दौरान संस्था के सेवादार उपस्थित रहे, जिन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल व अन्य स्टाफ सदस्यों को यह सामान भेंट किया। रुहानी कंेद्र नवांशहर के महासचिव ईश्वर दास सग्गू ने बताया कि संस्था कोरोना महामारी के बीच चेरिटी कार्यों में जुटी है।