अमित सूद। जोगिंद्रनगर
जोगिंद्रनगर उपमंडल के अंतर्गत दराहल पंचायत निवासी यशवंत कुमार सेन ने अपने खेतों में लीची और आम के पौधे उगाकर समूचे क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है।
यशवंत कुमार ने बताया कि उनके द्वारा 10 पौधे लीची एवं 10 पौधे आम के लगाए थे, जिन्हें उनके द्वारा शौकिया तौर पर लगाया गया था। उन्होंने बताया कि पिछले साल उनके लीची-आम के पेड़-पौधों में कुछ खास फसल तैयार नहीं हुई थी, परंतु इस साल आम और लीची की बंपर फसल हुई है।
उन्होंने कहा कि उनके लीची के पेड़ों में लगभग 2 से 3 क्विंटल लीची की फसल लगी है, परंतु अफसोस की बात यह है कि अभी उनके पास लीची की बंपर फसल के लिए कोई भी ग्राहक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हॉर्टिकल्चर विभाग किसानों को बेहतर फसल लेने के लिए सही तरीके से जानकारी प्रदान करे तो क्षेत्र में और भी बहुत सारे फलों की बंपर फसलें प्राप्त की जा सकती हैं।