लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मामले पर उच्च्तम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए शनिवार को कहा कि देश की एकता व सद्भाव बनाए रखने में सभी सहयोग करें।
योगी ने ट्वीट करके कहा, माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय का स्वागत है, देश की एकता व सद्भाव बनाए रखने में सभी सहयोग करें। उत्तर प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सद्भाव का वातावरण बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। योगी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, यह भारतीय चिरंतन मूल्य, सह-जीवन, सह-अस्तित्व, सहयोग और सहकार की भावना का परीक्षा काल है।
सम्पूर्ण विश्व की दृष्टि भारत की तरफ है। आइए, प्रभु श्रीराम के धैर्य और मर्यादा का अनुसरण करते हुए शांति, सद्भाव और समरसता को दृढ़ता प्रदान कर अपने आचरण से विश्व को प्रभु श्रीराम का संदेश दें।