अगर आप ये सोचते हैं कि गूगल सर्च में अपना नाम लाने के लिए आपको फेम की जरूरत है तो शायद आप गलत हो सकते हैं क्योंकि ज़रूरी नहीं है गूगल सर्च में फ़ीचर होने के लिए आपके पास ब्लॉग, वेबसाइट या फिर यूट्यूब अकाउंट हो, आप गूगल के नए फीचर के जरिए खुद को गूगल पर सर्च कर सकते हैं। यानी अब आप लोगों को बोल सकते हैं यू कैन सर्च मी ऑन गूगल,.. जानें किस तरह से आपको ये फीचर एक्टिवेट करना है। दरअसल, भारत में गूगल ने वर्चुअल बिज़नेस कार्ड फ़ीचर लॉन्च किया है, इसकी मदद से लोगों की ऑनलाइन प्रेजेंस और उनका बिज़नेस ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने में भी मदद मिलेगी। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने हैं।
सबसे पहले अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करें।
गूगल सर्च बॉक्स में अपना नाम लिखें या फिर add me to search type करें।
यहां ख़ुद को गूगल सर्च में ऐड करने का ऑप्शन आएगा
यहां आपको जो जानकारी पूछी जाएगी आपको वो करना होगा, यहां प्रोफ़ाइल इमेज भी यूज कर सकते हैं जो गूगल अकाउंट से लिंक्ड होगा। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर भी वेरीफाई करना होगा। ओटीपी एंटर करने के बाद आप खुद को गूगल पर सर्च कर पाएंगे।