विजय शर्मा सुंदरनगर
वीरवार शाम को सुंदरनगर से गुजरने वाले नेशनल हाई-वे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नरेश चौक के निकट बीएसएल नहर में एक युवक ने कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवक के नहर में बहते देख एक कार चालक ने अपना वाहन रोका और उसे बचाने के लिए नहर में कूद पड़ा। कार चालक को नहर में कूदते देख स्थानीय लोग भी नहर की तरफ पहुंचे, जहां उन्होंने बहते युवक को बचाने का प्रयास करते एक व्यक्ति को देखा, तो उसकी मदद को लोग आगे आए और उन्होंने रस्सी फैंक कर बहते युवक को बाहर निकालने में मदद की। समय पर युवक को नहर से निकालने में सफलता मिलने के कारण वह पुरी तरह से सुरक्षित है।