शिमला। जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खंड के तहत सुसाइड प्वाइंट से रोघी ढांक से रविवार दोपहर एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार युवक किन्नौर के कोठी गांव का रहने वाला है।
रविवार दोपहर को तीन युवक सुसाइड प्वाइंट पर घूमने निकले थे और सुसाइड प्वाइंट के खाई के ऊपरी तरफ पहाड़ी पर बैठे थे। अचानक विजेंद्र नामक युवक ने अपने मोबाइल को सड़क की ओर फेंक दिया, जिसके बाद युवक सीधे करीब एक हजार फीट गहरी खाई में कूद गया। इससे पहले उसने फेसबुक पर गुड बाय लाइफ भी लिखा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है कि युवक ने ऐसा क्यों किया।
देखते-देखते ही हजार फुट नीचे जा गिरा युवक