हिमाचल दस्तक, ललित ठाकुर। पधर/ मंडी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहल में युवा वैज्ञानिक प्रशुमन जिन्होंने हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र में अपनी सेवाएं शुरु की है का स्कूल पहुंचने पर स्कूली बच्चों और अध्यापकों द्वारा युवा वैज्ञानिक का भव्य स्वागत किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ठाकुर ने स्थानीय पाठशाला में अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्रेरणा स्त्रोत के रुप में प्रशुमन को विद्यालय में बुलाया।
इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के बच्चों ने उनका स्वागत किया। प्रशुमन ने अपने अध्ययन काल के पलों में की गई मेहनत और समय प्रबंधन की महत्व को बताते हुए अपने गुरुजनों के बताए गए रास्ते का अनुसरण करने पर बल दिया। साथ ही अपने अंदर की प्रतिभा को बाहर निकालने की बात की और अपनी कड़ी मेहनत से बच्चों को अवगत करवाया।
इस अवसर पर प्रशुमन के पिता घनश्याम भी मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों को समय के महत्व को समझने के साथ-साथ अपनी योग्यता को पहचानने और माता-पिता के साथ अपने विचार सांझा करने की बात कही।
स्थानीय पाठशाला के अध्यापकों में अंजली मिश्रा, विशेष कुमार, ऋतु सुमन और सावित्री देवी ने भी अपने विचार साझा किए और प्रशुमन द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वाहन किया। वहीं स्थानीय विद्यार्थियों को युवा वैज्ञानिक के साथ रुबरु होने का उत्साह देखने को मिला।
Discussion about this post