धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
थाना प्रभारी शिलाई ने पुलिस टीम के साथ पाशमी गांव में कमल तोमर के घर पर रेड की, जहां पर हरियाणा में बनी हुई 996 बोतल शराब बरामद हुईं। शिलाई पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि सिरमौर में हरियाणा से अवैध शराब पहुंच रही है। कुछ दिन पहले भी पांवटा पुलिस ने हरियाणा से लाई गई शराब पकड़ी थी।