तीन गुणा युवा हो रहे दौड में ही फेल, दूसरे दिन 700 युवा हुए पास, 2300 युवा हुए फेल
सेना की भर्ती के लिए करीब 700 युवाओं ने किया ग्राउंड टेस्ट पास
हिमाचल दस्तक। मंडी
ऐतिहासिक पड्डल मैदान में सेना की भर्ती के लिए दूसरे दिन भी युवाओं का भारी क्रेज देखने को मिला लेकिन मंडी के युवाओं का दौड़ में दम नहीं दिख रहा है। अधिकांश युवाओं की सांसे दौड़ में ही फूल रही हैं। जिससे दूसरे दिन करीब 2300 युवाओं को भर्ती से बाहर होना पड़ गया जबकि 700 युवा ही गाउंड टेस्ट में पास हो सके। दौड़ की वजह से जहां वह सेना की वर्दी पहनने से चूक रहे हैं, वहीं पर उनकी सेना में जाने की चाहत भी पूरी नहीं हो पा रही है। इस से उन्हें घर का रास्ता देखना पड़ रहा है।
शनिवार को दूसरे दिन करीब 3000 हजार युवाओं ने ग्राउंड टेस्ट दिया लेकिन 700 युवा ही इस भर्ती में ग्राउंड टेस्ट पास कर सके। सेना अधिकारियों के अनुसार इस भर्ती में युवा ज्यादातर दौड़ में ही फेल हो रहे हैं। पहले दिन शुक्रवार को भर्ती में करीब 2068 युवाओं ने दौड़ लगाई थी। जिनमें 377 युवा ही ग्राउंड टेस्ट पास कर पाए थे। शनिवार को वल्ह, सुंदरनगर के युवाओं को बुलाया गया था। सेना की भर्ती के लिए पहली बाधा दौड़ रखी होती है। जिससे सबसे कम समय में पूरा करना होता है।
सुबह के सत्र में युवाओं को मैदान में इसके लिए दौड़ाया गया। दौड से बाहर होने वालों की सख्ंया तीन गुणा के करीब बताई जा रही है। सेना अधिकारियों ने बताया कि जिन युवाओं को कॉल लैटर मिले हैं, वह अपने साथ एडमिट कार्ड, शिक्षा संबधीं सर्टीफिकेट, आधार कार्ड, स्कूल लिविंग सर्टीफिकेट, दस रुपए के स्टांप पेपर पर एक एफेडेविट जो नोटरी से सत्यापित हो को लेकर अवश्य लाएं।
दलालों से बचें युवा
कर्नल राजन ने बताया कि युवा इस भर्ती के लिए स्वयं पर भरोसा रखें और पूरी महेनत और जज्बे के साथ भर्ती में भाग लें। कोई भी युवा दलालों के चक्कर में न पड़े क्योंकि यह भर्ती पूरी पारद्रशिर्ता के साथ पूरी की जा रही है। इसमें कोई दलाली की गुंजाइश नहीं है।