हिमाचल दस्तक, ललित ठाकुर। पधर
युवा कांग्रेस द्वारा शिमला में जूते पॉलिश कर व पकौड़े बेचकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करने को भाजयुमो ने राजनैतिक ड्रामा करार दिया है। इस पर टिप्पणी करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन पंडित ने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शानदार काम कर रही है। आए दिन भाजपा की सरकार देशहित में ऐतिहासिक निर्णय ले रही है जिससे कि जनता का विश्वास दिन प्रतिदिन भाजपा में और अधिक सशक्त हो रहा है। जिससे कि कांग्रेस व उसके कार्यकर्ता भारी बौखलाहट में हैं।
आगामी लंबे समय तक सत्ता में कांग्रेस की वापसी संभव नहीं है, यही सोच सोचकर हर कांग्रेसी परेशान हैं। जिस कारण वह इस प्रकार से ड्रामेबाजी का सहारा ले रहे हैं। चंदन पंडित ने कहा कि जहां तक रोजगार का प्रश्न है, जब से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा केंद्र में सत्तासीन हुई है बेरोजगारों को सरकारी व निजी क्षेत्र में करोड़ों रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। 2015 में शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना 14 करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार के साथ साथ आत्मविश्वास भी लेकर आई है। इस योजना के कारण स्वावलंबन के साथ विविध क्षेत्रों में रोजगार का सृजन देश के प्रत्येक वर्ग को मिला है।
मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्किल्स डवलपमेंट मिशन ने युवाओं की किस्मत बदलने का काम किया है। स्किल इंडिया व स्टार्ट अप के माध्यम से करोड़ों युवाओं को रोजगार मिला है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की प्रत्येक बैठक में हर बार हजारों सरकारी नौकरियों के अवसर सृजित किए जा रहे हैं जो कि एक रिकॉर्ड है। साथ ही मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना द्वारा भी 45 वर्ष तक की आयु के महिला व पुरुष स्वावलंबी होकर अपने साथ साथ औरों को भी रोजगार देने लायक बन गए हैं। परंतु यह बात कांग्रेसी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।