रोहड़ू। रोहडू थाना के अंतर्गत खंगटेड़ी पंचायत के तहत पगास नाले में एक युवक की गिर कर पानी के तेज बहाव में बहकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक घटना वीरवार रात की बताई जा रही है। युवक उस समय रोहडू से घर की ओऱ जा रहा था, जब युवक के साथ यह हादसा हुआ।
पुलिस के मुताबिक पैर फिसलने से युवक गिरने के बाद करीब 200 मीटर आगे की ओर नाले के तेज बहाव में वह गया। मृतक का नाम मोती लाल 38 पुत्र कुंभ दास गांव पगास डाकघर खंगटेड़ी तहसील रोहडू है। डीएसपी रोहडू सुनील नेगी ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि सिविल अस्पताल रोहडू में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
Discussion about this post