पुलिस ने किया मामला दर्ज
हिमाचल दस्तक, सुभाष गौतम। भराड़ी
उप तहसील भराड़ी उपतहसील के तहत ग्राम पंचायत हटवाड़ गांव में एक युवक की घर पर करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार अरुण कुमार (14) पुत्र जगदीश चंद घर पर हो रहे प्लास्टर को पानी दे रहा था कि उसे अचानक बिजली का करंट लग गया। उसके परिवार वालों ने अरुण को तुरंत सीएचसी लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लिया गया है, और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अशोक ठाकुर ने कहा है कि मामले की पूरी छानबीन की जा रही है । उधर, इस घटना पर विधायक राजेन्द्र गर्ग, पूर्व विधायक राजेश धर्माणी,जिला पार्षद उपाध्यक्ष अमीचंद सोनी, बीडीसी चेयरमैन दिनेश शर्मा, जिला पार्षद सुभाष ठाकुर, पूर्व जिला पार्षद आईडी शर्मा ने गहरा शोक जताया है व शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी है।