नशेडिय़ों के विरुद्ध मांगी कार्रवाई, पुलिस ने मेडिकल करवाकर शुरू की आगामी जांच
हिमाचल दस्तक। फतेहपुर : पुलिस थाना नूरपुर के तहत पड़ती पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत बरी बतराहन पंचायत के युवाओं ने एक नई पहल करते हुए नशा करने वाले युवाओं व नशा बेचने वालों को पकड़कर पुलिस के हवाले करना शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में युवाओं ने नशे मे धुत एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने नशेड़ी युवक का फतेहपुर के सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की अभी तक की कार्रवाई में नशेड़ी युवक ने चिट्टा बेचने वालों व नशा करने वालों के एक दर्जन नाम उजागर भी किए हैं।
बडी बतराहन गांव के अनिल कुमार, अभिषेक, शानु, गोपी, रिंपल आदि ने शनिवार को नशा करने वाले व्यक्ति को क्षेत्र में नशा करते हुए पकडऩे की कोशिश की थी। मगर वह भाग गया, तभी युवाओं ने जाल बिछाते हुए उसे पकड़ लिया व रैहन पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। वहीं युवाओं ने इन नशेडिय़ों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
युवक का मेडिकल करवाया गया है और छानबीन जारी है। नशा करने वालों व बेचने वालों को नहीं बख्शा जाएगा।
-चत्तर सिंह, बरी चौकी इंचार्ज
छन्नी बेली में महिला से पकड़ा 5.80 गाम चिट्टा
इंदौरा। जिला कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन के दिशा-निर्देश के अनुसार नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत शनिवार को थाना डमटाल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत छन्नी बेली में जिला नारकोटिक्स सैल की टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को छन्नी बेली में एक महिला की हरकत कुछ अजीब सी लगने पर महिला पुलिस द्वारा उसकी तलाशी लेने पर महिला के पास से 5.80 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी महिला की पहचान गुरमेशी पत्नी अशोक कुमार निवासी गांव छन्नी तहसील इंदौरा के रूप में हुई है। इस पर पुलिस द्वारा उक्त महिला को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 21, 61, 85 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामला दर्ज होने की पुष्टि नूरपुर के डीएसपी डॉ. साहिल आरोड़ा ने की है।
किराना-कन्फेक्शनरी शॉप से अवैध शराब की बरामद
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला :आबकारी एवं कराधान विभाग ने चढियार के समलेतर में छापामारी कर एक किराना व कन्फेक्शनरी की दुकान से एक पेटी अवैध शराब की बरामद की है। इस संबंध में दुकानदार देसराज के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त कर व आबकारी संजीव मंडयाल के मुताबिक उनके नेतृत्व में शुक्रवार देर रात समलेतर में उपरोक्त छापामारी की तथा दुकानदार से 3.375 प्रूफ लीटर अंग्रेजी शराब, जबकि 1.500 पू्रफ लीटर देसी शराब बरामद की गई।
इस छापामारी में आबकारी विभाग से राज्य कर व आबकारी अधिकारी सुरजीत सिंह, सहायक कर्मी दलीप व सुरेश के अलावा पुलिस के एएसआई जसवंत सिंह, हवलदार शक्ति चंद भी शामिल रहे। आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त कर व आबकारी संजीव मंडयाल के अनुसार अवैध शराब के खिलाफ समय-समय पर विभाग की ओर से कार्रवाई अमल में लाई जाती है और इसके लिए पुलिस का भी सहयोग लिया जाता है।