अनूप शर्मा।बिलासपुर
बिलासपुर सदर थाना क्षेत्र के तहत कंडैला गांव के एक 34 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला क्षेत्रीय अस्पाताल भेज दिया है और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार परिजनों ने रविवार सुबह पवन कुमार का शव कमरे में लटका हुआ पाया। उन्होंने इस संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि पवन कुमार पुत्र सुंका राम ट्रक चालक था। अभी तक पवन कुमार की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उधर, बिलासपुर सदर थाना प्रभारी यशवंत ने मामले की पुलिस की पुष्टि की है।