विनोद ठाकुर। भरमौर
जनजातीय क्षेत्र भरमौर के होली-खड़ामुख सड़क मार्ग पर चल रहा सड़क चौड़ाई का कार्य अब स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। गरोला के पास सड़क चौड़ाई के कार्य के चलते वीरवार को भी यह मार्ग दिन में करीब 12 बजे बंद हो गया।
राहगीरों को इस स्थान पर तब भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जब वाहन तो दूर पैदल चलने में भी परेशानी उठानी पड़ती है। बता दें कि जिस जगह पर यह कार्य चला है हुआ है, वहां खड़ी पहाड़ी है, जिसके चलते यात्रियों को पैदल आरपार जाने में भी दिक्कत हो रही है।