हिमाचल दस्तक। बिलासपुर
बिलासपुर सदर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पुलिस ने बामटा के पास एक युवक से 69 मिलीग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गत रात्रि सदर पुलिस टीम द्वारा बामटा के पास नाका लगाकर वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान एक युवक बिलासपुर की तरफ से पैदल आया।
जोकि पुलिस को सामने देखकर घबरा गया।पुलिस को सामने देखकर वह बिलासुपर की तरफ भागने लगा।भागते समय युवक ने अपनी जेब से कोई वस्तु बाहर फेंकी। इससे पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने कुछ दूरी पर युवक को दबोच लिया तथा उसकी द्वारा फेंकी गई वस्तु को बरामद कर जब उसका निरीक्षण किया तो उससे 69 मिलीग्राम चिट्टा बरामद किया । बाद में आरोपी की पहचान अजय कुमार निवासी लुहणू खैरियां तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई। उधर, डीएसपी जिला मुख्यालय व पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।
अनूप शर्मा