अनूप शर्मा। बिलासपुर
एनएच चंडीगढ़- मनाली पर किरतपुर से बरमाणा की ओर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने बिलासपुर के बामटा चौक पर चांदपुर की ओर से आ रही एक बाइक को जोर से टक्कर मार दी।
इसमें बाइक पर सवार बाप-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक बाइक को रगड़ते हुए कुछ दूरी तक ले गया। इसमें युवक को चोटें लगी हैं, जबकि उसके पिता की टांगों में गंभीर चोटें लगी हैं।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार बाप-बेटा पालमपुर के रहने वाले हैं और एचआरटीसी बिलासपुर में इंटरव्यू के लिए आ रहे थे कि बामटा चौक पर सड़क हादसे का शिकार हो गए।
हादसे के तुरंत बाद ही प्रत्यक्षदर्शी अनिल कुमार ने 108 एम्बुलेंस को फ़ोन कर घायलों को बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। साथ ही घायलों के परिजनों को भी दुर्घटना की जानकारी दी।
बाद में इन दोनों की पहचान पुरुषोत्तम धीमान और कार्तिक धीमान, निवासी अटयाला, तहसील पालमपुर (कांगड़ा) के रूप में हुई है। बिलासपुर सदर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।