संगड़ाह :जय प्रकाश।
सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर सोमवार को इस साल का दूसरा हिमपात हुआ। बाद दोपहर तक चूड़धार में डेढ़ फुट से अधिक बर्फबारी हो चुकी थी। चूड़धार पर्वत श्रृंखला के साथ लगती उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली हरिपुरधार, गत्ताधार व नौहराधार की पहाड़ियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई। बर्फ़बारी से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ गई है तथा पूरे जिला में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।
गत माह तक जहां क्षेत्र के किसान बागबानों को बारिश के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा, वहीं इस माह दूसरी बार हिमपात से खुश है। समाचार लिखे जाने तक चूड़धार में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। बर्फबारी से भले ही समूचा क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में है, मगर किसानों ने राहत की सांस ली है।
सोमवार को संगड़ाह में अधिकतम तापमान मात्र 12 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि चूड़धार का अधिकतम तापमान तामपान 2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। बर्फीली ठंड के चलते लोग घरों, दफ्तरों व दुकानों में हीटर व अलाव के सहारे दिन काटते देखे गए। चूड़धार मंदिर में में मौजूद संन्यासी कमलानन्द ब्रहम्चारी ने बताया कि, चूड़धार में रात से तेज तूफान के बर्फबारी हो रही है। उन्होंने सभी श्रदालुओं से